 |
धोबघट जाने का जंगली रास्ता
|
उग्रवाद के नाम पर ठगते रहा है झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही प्रखंड के धोबघट गांव। आजादी के 65 साल के बाद भी वहां के लोगो को मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिल रही है। इसका एक ही कारण है उग्रवाद के नाम पर अफवाह फैलाकर विकास से दूर रखना। ग्रामीणो के अनुसार इस गांव में कभी भी उग्रवादी आते नहीं है। लेकिन शहर के लोग अफवाह फैलाकर भय का माहौल पैदा कर रहे है. यही कारण है कि आज तक इस गांव तक आने के लिए सड़क नहीं बन पायी है. गाव के लोगो को 12 किमी पैदल चलकर बरसोत बाजार आना पड़ता है. आज तक कभी भी क्षेत्र के विधायक एवं सांसद गावं नहीं पहुंचे है। स्थानीय बीडीओ, सीओ भी नहीं पहुंचे। सड़क बिजली पानी तथा व स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा धोबघट गांव को हम सभी की जरुरत है। आइए हम सब मिलकर इस गावं के विकास के लिए ठोस पहल करें।
No comments:
Post a Comment